Why is Sita Janmabhoomi Called Mithila? How did Mithila Get its Name
मिथिला को मिथिला क्यो कहा जाता है?
वाल्मीकि रामायण, विष्णु पुराण तथा श्रीमद्भागवत पुराण के अनुसार मिथिला नाम महाराज मिथि के नाम पर पड़ा। प्राचीन ग्रंथों के अनुसार इस भूभाग के प्रथम नृपति सूर्य कुलोद्भव महाराज मनु के तनय इच्छवाकु के पुत्र निमि थे। निमि के पुत्र मिथि हुए। उन्हीं के नाम पर भूभाग का नाम मिथिला पड़ा।
बिना जनक-जननी के संयोग से जन्म होने के कारण शिशु जनक, मृत देह से उत्पन्न होने के कारण विदेह तथा मंथन से उत्पन्न होने के कारण मिथि कहलाया। मिथि के नाम पर ही मिथिला नगर का निर्माण हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपन रचनात्मक सुझाव निक या बेजाय जरुर लिखू !