मैथिली एक प्राचीन भाषा है। इसकी लिपि को मिथिलाक्षर, तिरहुता या कैथी लिपि कहा जाता है। इस लिपि का प्रचलन बहुत कम है। ये लिपि बांग्ला या असमिया लिपियों से कुछ समानता रखती है।
आमतौर पर मैथिली में कुछ लिखने के लिए अभी देवनागरी लिपि का ही प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों की रुचि मिथिलाक्षर सीखने में बढ़ रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपन रचनात्मक सुझाव निक या बेजाय जरुर लिखू !